News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पिछली हार के बावजूद मनोबल ऊंचा ताशकंद। पिछले मैच में उज्बेकिस्तान के हाथों हार के बावजूद भारतीय महिला फुटबॉल टीम बृहस्पतिवार को बेलारूस के खिलाफ होने वाले मैत्री मैच में बढ़े हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी। उज्बेकिस्तान के खिलाफ भारत को भले ही हार मिली, लेकिन टीम का मनोबल ऊंचा है क्योंकि उसने फीफा रैंकिंग में अपने से बेहतर टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। बेलारूस की टीम भारत से रैंकिंग में पीछे है, लेकिन टीम उसे हल्के से लेने की गलती नहीं करेगी। भारत की मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने कहा,‘बेलारूस रैकिंग में भले ही हमसे दो तीन स्थान पीछे है लेकिन उसे यूरोप की मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने का अनुभव है। प्रतिस्पर्धा का उनका स्तर ऊंचा है, लेकिन हमारी लड़कियां मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे जीत दर्ज करने में सफल रहेंगी।’