News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोई भी खिलाड़ी ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाला नहीं
खेलपथ प्रतिनिधि भोपाल। देश में कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है, यहां संक्रमण के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। इसका असर अब खेलों और खिलाड़ियों पर भी पड़ने लगा है। फिलहाल भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के भोपाल सेंटर में 24 एथलीट समेत कुल 36 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इनमें से कोई भी खिलाड़ी ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाला नहीं है। साई के अनुसार तीन और छह अप्रैल को एहतियात के तौर पर दो दौर में जांच करवाई गई थी जिसके बाद ये मामले सामने आए। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि दो राउंड की जांच के बाद कुल 36 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 24 एथलीट हैं जबकि अन्य 12 लोग नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्टाफ हैं। कोविड-19 पॉजिटिव खिलाड़ियों में कोई भी ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाला एथलीट नहीं है। पॉजिटिव पाए गए कुछ एथलीट वुशू और कुछ जूडो प्रतियोगिता से लौटे हैं। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ियों को एहतियात के तौर पर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इनमें कोई भी खिलाड़ी गंभीर नहीं है। बता दें कि साई ने सभी केंद्रों को मौजूदा मानक परिचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है जिसमें नियमित रूप से एहतियाती परीक्षण कराने पर जोर दिया गया है। इसी कड़ी में 31 मार्च को पटियाला और बेंगलुरू में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में कराए गए 741 एहतियाती टेस्ट में 30 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव आए थे। हालांकि दोनों केंद्रों में कोई भी खिलाड़ी ओलम्पिक जाने वाले दल का हिस्सा नहीं था।