News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलम्पिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। बेटियां खेल के क्षेत्र में जिस तरह परचम फहरा रही हैं उसे देखते हुए हमारे समाज को इन्हें खेल के क्षेत्र में और प्रोत्साहित करना चाहिए। नेत्रा कुमानन ने बुधवार को ओमान में इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया। 23 वर्षीय नेत्रा अब ओलम्पिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नाविक बन गई हैं। नेत्रा ने ओमान में एशियाई क्वालीफायर की लेजर रेडियल स्पर्धा में शीर्ष स्थान पर रहकर यह उपलब्धि अपने नाम की। वह लेजर रेडियल क्लास स्पर्धा में अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और हमवतन रम्या सरवनन पर 21 अंक की बढ़त बनाए थीं। इस स्पर्धा की एक आखिरी रेस गुरुवार को होगी। चेन्नई की नेत्रा के मुसानाह ओपन चैम्पियनशिप में अभी 18 अंक हैं और नेत्रा के 39 अंक हैं जो संयुक्त एशियाई और अफ्रीकी ओलम्पिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है। नौकायन में जिस खिलाड़ी के सबसे कम अंक होते हैं, वह प्रतियोगिता जीतता है। गुरूवार को होने वाली अंतिम रेस 20 अंक की है और नेत्रा ने एक दौर पहले ही अपना शीर्ष स्थान पक्का कर लिया। बता दें कि लेजर रेडियल ‘सिंगलहेंडेड बोट’ होती है जिसमें चालक अकेला नाव चलाता है। एशियाई नौकायन महासंघ के अध्यक्ष मलव श्राफ ने कहा, ‘हां, नेत्रा ने गुरूवार को अंतिम दिन की एक रेस पहले ही टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।’ श्राफ खुद 2004 एथेंस ओलम्पिक में नौकायन स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, उन्होंने कहा, ‘अंतिम रेस 20 अंक की होगी लेकिन उनकी निकटतम एशियाई प्रतिद्वंद्वी के बीच 20 अंक से ज्यादा का अंतर है। वह भी भारतीय ही है।’ नेत्रा के हंगरी कोच टमस एस्जेस ने कहा, ‘नेत्रा ने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया जिन्होंने बड़े अंतर से बढ़त बनाई हुई है, हालांकि आधिकारिक रूप से स्पर्धा कल अंतिम रेस जिसे ‘मेडल रेस’ कहते हैं, उसके बाद खत्म होगी। मेडल रेस के नतीजे से कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि उसने दो में से एक ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिया है।’ नेत्रा इस तरह ओलम्पिक में नौकायन स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला और 10वीं भारतीय होंगी, उनसे पहले सभी नौ नौकाचालक पुरूष थे। नछातर सिंह जोहाल (2008), श्राफ और सुमित पटेल (2004), एफ तारापोर और साइरस कामा (1992), केली राव (1988), ध्रुव भंडारी (1984), सोली कांट्रेक्टर और ए.ए. बासित (1972) इससे पहले नौकायन में ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय हैं। श्राफ ने कहा कि नेत्रा अभी तक एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने क्वालीफायर में शीर्ष पर रहकर सीधे कोटा हासिल किया है जबकि इससे पहले नौ ओलंपिक नौकाचालकों ने कोटा तब हासिल किया जब स्थान भर नहीं पाए थे। श्राफ ने कहा, ‘नेत्रा पहली भारतीय (पुरूष या महिला) हैं जिन्होंने क्वालीफायर में कोटा स्थान हासिल करके सीधे क्वालीफाई किया है।’ उन्होंने यह भी कहा कि दो अन्य भारतीय भी गुरूवार को अंतिम दिन टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ में बने हुए हैं। इनमें से एक गणपति चेंगप्पा हैं जो 49अर क्लास टेलब में शीर्ष पर चल रहे हैं।