News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रोहतक। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी द्वारा 19 एवं 20 अप्रैल को इंटर कॉलेज किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2021-22 का आयोजन बॉक्सिंग हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी,रोहतक (हरियाणा) में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के सभी मुकाबले हरियाणा किक बॉक्सिंग संघ के टेक्निकल सहयोग से होंगे। उक्त जानकारी मास्टर सईद आलम ने दी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भी छात्र-छात्राओं को खेलों से जोड़े रखने के लिए महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी द्वारा 19 एवं 20 अप्रैल को इंटर कॉलेज किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। मास्टर सईद आलम का कहना है कि प्रतियोगिता में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।