News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईसीसी महिला रैंकिंग दुबई। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और हरफनमौला दीप्ति शर्मा आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में अपने स्थान पर बरकरार हैं जबकि शिखा पांडे ने शीर्ष 10 में वापसी की है। मंधाना 710 अंक लेकर सातवें स्थान पर हैं जबकि कप्तान मिताली राज बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8वें स्थान पर हैं। इंगलैंड की टैमी ब्यूमोंट शीर्ष पर हैं। गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी 681 अंक लेकर 5वें स्थान पर हैं जबकि पूनम यादव आठवें और शिखा 10वें स्थान पर है। शिखा फरवरी 2019 में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 5वीं रैंकिंग पर पहुंची थी। हरफनमौलाओं में शीर्ष 10 में दीप्ति अकेली भारतीय हैं जो 343 अंक के साथ 5वें स्थान पर हैं। आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली तीसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजों में मेगान शट दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि मरिजाने काप तीसरे स्थान पर खिसक गईं।