News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय खेल प्राधिकरण ने करवाया आयोजन नई दिल्ली। ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को ऑनलाइन मानसिक अभ्यास कार्यशाला में हिस्सा लिया। इसका संचालन प्रसिद्ध खेल मनोचिकित्सक मुग्धा बावरे तो कार्यक्रम का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने किया। इस कार्यशाला का आयोजन टारगेट ओलम्पिक पोडियम के तहत किया गया। यह टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए जाने वाले सत्रों की श्रृंखला का हिस्सा था। भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच सोर्ड मारिन ने कहा, ‘मैंने 2017 में जब से टीम के साथ काम करना शुरू किया तभी से मानसिक मजबूती पर ध्यान केंद्रित किया। ’ बावरे ने कहा, ‘मानसिक अभ्यास को आपके सोचने के तरीके और मैच के प्रति आपकी सोच के आधार पर परिभाषित किया जाता है। शत-प्रतिशत प्रदर्शन के लिए शारीरिक और तकनीकी पहलुओं के साथ मानसिक अभ्यास का संतुलन भी आवश्यक है। खिलाड़ियों का चिंतित होना आम बात है।’