News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नरवाना। हरियाणा की लड़कियों की जूनियर हैंडबाल टीम ने 4 अप्रैल को कानपुर में संपन्न हुई 43वीं जूनियर गर्ल्स राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। हरियाणा राज्य हैंडबाल संघ के महासचिव जुगमिंद्र सिंह ने बताया कि मोनिका की कप्तानी में हरियाणा की टीम लीग मैचों में उड़ीसा, बिहार और आंध्र प्रदेश को हराकर फाइनल तक पहुंची, लेकिन फाइनल मैच में हिमाचल प्रदेश की टीम से 4 गोल से पिछड़ गई। इस उपलब्धि के लिये हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेन्द्र सिंह तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने विजेता टीम की खिलाड़ियों का दिल्ली में अपने निवास स्थान पर बुलाकर विशेष रूप से अभिनन्दन किया।