News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दुबई। दुनिया में नम्बर एक रैंकिंग के प्रमोद भगत ने दुबई पैरा बैडमिंटन में एसएल-4 श्रेणी में हमवतन नीतीश कुमार को 21-17, 21-18 से हराकर पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। यही नहीं उसके बाद भगत ने मनोज सरकार के साथ मिलकर एसएल-4, एसएल-3 श्रेणी में सुकांत कदम और नीतीश कुमार की जोड़ी को 21-18, 21-16 से पराजित कर युगल खिताब भी अपनी झोली में डाल लिया। इस टूर्नामेंट में प्रमोद ने मिश्रित युगल में पलक कोहली के साथ कांस्य पदक भी जीता। उन्होंने तीन श्रेणियों में हिस्सा लिया और सभी में पदक हासिल किया। एसएल-3 श्रेणी में दुनिया के 5वें नंबर के सुकांत कदम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और फाइनल में फ्रांस के लुकास माजुर से 15-21, 6-21 से हार गए।