News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
माउंट मानगानुई। आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर लगातार 22वां मैच जीता। इसी के साथ टीम ने रिकी पोंटिंग की अगुआई वाली अपने देश की पुरुष टीम के 2003 में बनाए लगातार सर्वाधिक एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने तीन मैचों की शृंखला के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेगान शुट के 4 विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड को 212 रन पर समेट दिया। आस्ट्रेलिया ने इसके बाद एलिसा हीली (65), एलिस पैरी (नाबाद 56) और एशलेग गार्डनर (नाबाद 53) के अर्धशतकों की बदौलत 69 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की। बता दें, ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम अक्टूबर 2017 से कोई भी वनडे मैच नहीं हारी है।