News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत के खिलाफ इंग्लैण्ड टीम तीनों फॉर्मेटों में हारी नई दिल्ली। इंग्लैंड ने भारत दौरे पर भले ही तीनों फॉर्मेटों की सीरीज गंवा दी है, लेकिन इंग्लिश हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि उनकी टीम के लिए यह दौरा बहुत अहम रहा। सिल्वरवुड ने कहा कि इस दौरे से जो सीख मिली, वह इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बहुत काम आएगी। उन्होंने कहा इस पराजय के बाद भी मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। भारत ने रविवार को इंग्लैण्ड टीम को तीसरे और अंतिम वनडे में सात रन से पराजित कर तीनों फॉर्मेट में अपना दबदबा कायम रखा। भारत ने टेस्ट सीरीज में 3-1, टी20 सीरीज में 3-2 और वनडे सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। सिल्वरवुड ने टीम के स्वदेश रवाना होने से पहले ब्रिटिश मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि इंग्लैंड की टीम जब अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर आएगी तो वह अधिक मजबूत होगी। उन्होंने कहा, 'इस दौरे में अच्छा, प्रतिस्पर्धी खेल और अच्छी, प्रतिस्पर्धी सीरीज खेली गईं। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। मुझे इस दौरे पर आने वाले हर खिलाड़ी पर गर्व है।' सिल्वरवुड ने कहा, 'खेल के प्रति उनकी कोशिश और रवैये पर मुझे गर्व है। मुझे लगता है कि हमने इस दृष्टिकोण से काफी कुछ सीखा और मैं इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता।' उन्होंने कहा, 'हमने टी20 वर्ल्ड कप के लिए बहुमूल्य अनुभव हासिल किया। अगर हम टेस्ट सीरीज पर गौर करें तो उन्होंने काफी सबक सीखे और जब वे फिर से यहां आएंगे तो उन्हें पता रहेगा कि क्या करना है और खेल के लिए क्या बेहतर रणनीति रहेगी।' भारत को अगस्त से सितंबर के बीच इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और सिल्वरवुड को लगता है कि उनके खिलाड़ी हिसाब बराबर करने के लिए बेताब होंगे। उन्होंने कहा, 'ये अनुभव उन्हें लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। जब वे इंग्लैंड में भारत के खिलाफ खेलेंगे तो इससे उन्हें बदला चुकता करने के लिए प्रेरणा मिलेगी।' सिल्वरवुड ने कहा, 'उस सीरीज में ज्यादा समय नहीं है, लेकिन हम इंग्लैंड में होने वाली इस सीरीज के लिए तैयार हैं। हमें पता है कि यह बेहद प्रतिस्पर्धी होगी क्योंकि दो बेहतरीन टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी।' भारत ने इंग्लैंड से पहला टेस्ट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद उसने अपने स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के अच्छे प्रदर्शन से शानदार वापसी की और सीरीज 3-1 से जीती। सिल्वरवुड ने कहा, 'यहां जीत दर्ज करना आसान नहीं है और हम यह जानते हैं। भारत अपनी घरेलू परिस्थितियों में बेहद मजबूत टीम है लेकिन इसके बावजूद हमारे लिए कई सकारात्मक पहलू रहे।'