News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आर्यन चौहान, दीपक कुमार और आशीष का नैरोबी में संजीव पुंढीर ने किया स्वागत
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। दो से चार अप्रैल तक केन्या के नैरोबी में होने जा रहे इंटरनेशनल एथलेटिक्स इवेंट में बागपत जिले के बड़ौत कस्बे के होनहार एथलीट आर्यन चौहान, दीपक कुमार और आशीष भी जौहर दिखाने को तैयार हैं। आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी के तीनों एथलीट केन्या पहुंच चुके हैं। इन एथलीटों का नैरोबी पहुंचने पर मेरठ निवासी संजीव पुंढीर ने जोरदार स्वागत करते हुए बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।
आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी की अध्यक्ष पूजा चौधरी का कहना है कि एकेडमी के खिलाड़ियों को खेल के पर्याप्त अवसर देने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए ही आर्यन चौहान, दीपक कुमार और आशीष को केन्या भेजा गया है। यह तीनों खिलाड़ी एक साल तक वहां रहकर अपने खेल को निखारेंगे तथा वहां होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत कर स्वयं की क्षमता का आकलन करेंगे। इन खिलाड़ियों के केन्या जाने से पहले बड़ौत के खेलप्रेमियों ने भी इनका जोरदार स्वागत किया था।
ज्ञातव्य है कि आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी खिलाड़ियों के सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास को पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यहां के तीन एथलीट आर्यन चौहान, दीपक कुमार बालियान और आशीष एक साल का प्रशिक्षण लेने के लिए गत दिवस केन्या पहुंचे। इस एकेडमी के आर्यन चौहान इससे पहले भी प्रशिक्षण के लिए कई देशों का दौरा कर चुके हैं। बादशाही चौकी कोटना बड़ौत जिला बागपत निवासी पूजा चौधरी का कहना है कि आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी बागपत के खिलाड़ियों को खेल के अवसर ही नहीं उन्हें बेहतर से बेहतर खेल सुविधाएं भी देने को प्रतिबद्ध है।
पूजा चौधरी लगातार आंचल बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स एकेडमी को विस्तार दे रही हैं, हास्टल बनवाने के बाद अब वह यहां सिक्स लेन ट्रैक डलवाने जा रही हैं। पूजा की इच्छा है कि इस एकेडमी में वे सारी सुविधाएं हों जोकि एक एथलीट के लिए जरूरी होती हैं। पूजा कहती हैं कि जो लोग आसमान को छूने का हौसला रखते हैं उन्हें कभी गिर जाने की परवाह नहीं होती। हमारा समाज बेटियों को लेकर मिथ्या सोच रखता है। पूजा चौधरी जैसी बेटियों के हिम्मत की दाद देनी होगी कि सीमित संसाधनों के बीच भी वह विलक्षण खेल और खिलाड़ी हितैषी कार्य कर रही हैं। हमारे समाज को पूजा जैसी बेटियों से सबक सीखना चाहिए।