News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चेन्नई। युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका ने हंगरी में कुमानिया जीएम शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे सत्र के नौ दौर में 6.5 अंक के साथ जीत दर्ज की। गोवा के 15 वर्षीय यह खिलाड़ी पिछले साल दिसंबर में भारत के 67वां ग्रैंडमास्टर बने थे। वह इस टूर्नामेंट में अजेय रहे। उन्होंने चार बाजियों में जीत दर्ज की जबकि पांच मुकाबले ड्रॉ रहे।
मेंडोंका और स्लोवाकिया के मिलन पैचर के एक समान 6.5 अंक थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने बेहतर टाई-ब्रेक स्कोर के साथ चैंपियनशिप अपने नाम की। उन्होंने पहला मुकाबला ड्रॉ खेलने के बाद लगातार चार जीत दर्ज की। उसके बाद उन्होंने लगातार चार ड्रॉ खेले। उन्होंने नवंबर 2020 में कुमानिया चैंपियनशिप के पहले सत्र का खिताब भी जीता था।