News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शूटिंग विश्व कप नई दिल्ली। दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज में जारी आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में भारतीय महिलाओं का दबदबा जारी है। गुरूवार को महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी यादव, मनु भाकर और राही सर्नोबत की टीम ने मिलकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय तिकड़ी ने फाइनल मुकाबले में पोलैंड की खिलाड़ियों को 17-7 से हराया। इससे पहले दिन की शुरूआत में भारतीय महिला टीम ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में सिल्वर जीता। मेजबान टीम को फाइनल मुकाबले में पोलैंड के हाथों 43-47 के अंतर से हार मिली और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। अंजुम मौदगिल, श्रेया सक्सेना और गायत्री नित्यानादम की भारतीय टीम ने 43 अंक हासिल किए। इससे पहले भारत ने पहले और दूसरे क्वालीफाईंग दौर में क्रमश: 1304 और 864 का स्कोर बनाया था। पोलैंड की टीम में अनेटा स्टैनकीवज, अलेक्सांद्रा सजुको और नतालिया कोचान्स्का शामिल थी। इंडोनेशिया की विद्या रफीका रहमतान तोइबा, मोनिका दरयंती और आद्रे जाहरा दियानिशा ने हंगरी की ललिता गास्पर, इस्तार डेनेस और लिया होर्वाथ को 47-43 से हराकर कांस्य पदक जीता। इस पदक से भारत की कुल पदकों की संख्या 20 पर पहुंच गयी है जिसमें नौ स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं।