News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओरलियांस मास्टर्स: ध्रुव कपिला और अर्जुन भी जीते नई दिल्ली। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओरलियांस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। फ्रांस में चल रहे इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय श्रीकांत ने गुरुवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में मलयेसियाई खिलाड़ी चेम जून वेई को सीधे सेटों में हरा दिया। श्रीकांत ने 45 मिनट के खेल में 21-17, 22-20 से मुकाबले को अपने नाम किया। इससे पहले महिलाओं की एकल स्पर्धा में साइना नेहवाल ने भी अपना मुकाबला जीत लिया। लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। 31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान देश की खिलाड़ी मैरी बैटोमीन को कड़े मुकाबले में हरा दिया। चौथी वरीय साइना ने 51 मिनट तक चले मुकाबले में बैटोमीन को 18-21, 21-15, 21-10 से हरा दिया। भारत की तरफ से एक अन्य महिला खिलाड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं। भारतीय खिलाड़ी इरा शर्मा ने बुल्गारिया की खिलाड़ी मारिया मित्सोवा को सीधे सेटों में हराकर बाहर किया। इरा ने मारिया को 32 मिनट में ही 21-18, 21-13 से हरा दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पुरुषों के युगल स्पर्धा में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी भी अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई. भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को 21-11, 21-12 से हराकर बाहर किया।