News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अव्यवस्थाओं का आलम पीसीआई ने इस आयोजन के लिए हर एथलीट से दो-दो हजार रुपये लिए बेंगलूरु। भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) की छतरी तले बेंगलुरु में शुरू हुई राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग ले रहे पैरा (दिव्यांग) एथलीटों के साथ भेड़-बकरियों की तरह व्यवहार हो रहा है। इसमें भाग ले रहे एथलीटों पर पहली मार तब पड़ी जब अचानक से आयोजन स्थल चेन्नई से बेंगलुरु कर दिया गया और दूसरी मार चेन्नई पहुंचकर अव्यवस्थाओं का सामना करने पर सहनी पड़ी। पीसीआई ने पहले इस प्रतियोगिता को चेन्नई में आयोजित करने की घोषणा की थी और बाद में कोरोना वायरस के कारण अनुमति नहीं मिलने का हवाला देकर उसे बेंगलुरु स्थानांतरित कर दिया गया। पद्मश्री और टेनजिंग नॉर्गे अवॉर्ड से सम्मानित पर्वतारोही व इस टूर्नामेंट में पैरा एथलीट के तौर पर भाग ले रहीं अरुणिमा सिन्हा ने कहा कि यह टोक्यो पैरालम्पिक का क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट कहा जा रहा है लेकिन यहां की स्थितियां बेहद खराब हैं। खिलाड़ियों के साथ भेड़-बकरी की तरह व्यवहार किया जा रहा है। काफी शोर मचाने के बाद खिलाडि़यों को खाना मिला। ये दिव्यांग एथलीट हैं जिनके लिए एक स्थान से दूसरे स्थान जाना ही दुरूह कार्य है। पहले गरीब एथलीटों को चेन्नई बुला लिया गया। किसी तरह एथलीटों ने उधार लेकर चेन्नई का टिकट कराया था फिर उन्हें बेंगलुरु तक पहुंचने का अतिरिक्त खर्च भी वहन करना पड़ा। मेरी जानकारी यह है कि पीसीआई ने चेन्नई में आयोजन स्थल बुक ही नहीं किया था। ऐसे में उन्हें एथलीटों को पहले ही बता देना चाहिए था जिससे उन पर दोहरी मार नहीं पड़ती। बेंगलुरु में मौजूद अरुणिमा ने कहा कि कई एथलीटों के टिकट का खर्चा तो मैंने उठाया है। पीसीआई ने इस आयोजन के लिए हर एथलीट से दो-दो हजार रुपये लिए लेकिन कोई सुविधा नहीं मिली। वहीं एक और एथलीट ने कहा कि बेंगलुरु में ट्रैक एंड फील्ड की स्पर्धाएं दो अलग-अलग स्टेडियम में हो रही हैं जिनकी आपस में दूरी 25 किलोमीटर है। जिन लोगों को दोनों जगह पर भाग लेना है वे कैसे नए शहर में आयोजन स्थल खोजते रहेंगे? अव्यवस्था का आलम यह है कि एथलीट स्टेडियम में जमीन पर बैठकर खाना खाने और विश्राम करने को मजबूर हैं। एक और एथलीट वीना ने कहा कि मैं चेन्नई स्टेशन में पहुंची। मेरी मां एक घर में काम करती हैं, वहां से उन्होंने उधार लेकर टिकट कराई और 2000 रुपये मुझे जमा करने के लिए दिए। चेन्नई में होटल बुक कराया जो कैंसिल करना पड़ा। उसके पैसे भी वापस नहीं मिले। मैं कैसे बेंगलुरु जाऊंगी कुछ समझ नहीं आ रहा है। मेरे पास पैसे भी नहीं हैं वहां जाने के लिए। इस प्रतियोगिता को लेकर उठ रहे सवालों पर पूर्व एथलीट और पीसीआई की अध्यक्ष दीपा मलिक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि मैं बहुत व्यस्त हूं, आप मुझे ईमेल पर सवाल भेज दीजिए। उन्हें दो ईमेल भेजे गए और वाट्सएप पर भी जवाब देने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने जवाब देना उचित नहीं समझा। अध्यक्ष के जवाब नहीं देने पर सचिव गुरुशरण सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन भी नहीं उठा। उधर भारतीय खेल प्राधिकरण ने पीसीआई से तुरंत मामला सुलझाने को कहा है। साई ने कहा कि हमें पता चला है कि बेंगलुरु में व्हीलचेयर वाले खिलाडि़यों के लिए सुविधाएं नहीं हैं और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दी गई मानक संचालन प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया जा रहा है।