News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंतरराष्ट्रीय नाहर सिंह स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया खेलपथ प्रतिनिधि फरीदाबाद। प्रदेश के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नाहर सिंह स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि नाहर सिंह स्टेडियम पर करोड़ों रुपये इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार करने के लिए लगाए जा रहे हैं। ऐसे में निर्माण कार्यों व गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खेल मंत्री के साथ बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा मौजूद थे। खेल मंत्री ने कहा कि निर्माण व तकनीकी कार्यों को अधिकारी शीघ्रता से पूरा करें ताकि खेलप्रेमियों को स्टेडियम की सुविधा का समय रहते लाभ दिया जा सके। संदीप सिंह ने बताया कि नाहर सिंह स्टेडियम में 115 करोड़ से अधिक लागत से हजारों खेलप्रेमियों के बैठने की व्यवस्था, कॉर्पोरेट बॉक्स, एचडी टेलीकास्ट, एसटीपी प्लांट, वीआईपी पार्किंग सहित मूलभूत सुविधाओं को बनाया जा रहा है। जोकि खेल के क्षेत्र में इंटरनेशनल स्तर के सभी मापदंडों को पूरा करता है। इस अवसर पर बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा, एक्सईएन एमसीएफ से मनोज कुमार, एसडीओ खेम चंद, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सदस्य एस.रहमान, संजय खनेजा, प्रेम कपूर, सब्बीर शेख, बिंदू, पूजा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित थे।