News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विजडम वुड पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई अंडर 14 शतरंज प्रतियोगिता
खेलपथ प्रतिनिधि
कानपुर। गत दिवस विजडम वुड पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में प्रथम कृष्ण मोहन त्रिपाठी मेमोरियल जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता में कानपुर शहर के 16 स्कूलों के 58 छात्र-छात्राओं ने अपनी कुशाग्रबुद्धि और कौशल से प्रतियोगिता में चार चांद लगाए। अण्डर-14 आयु वर्ग की इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल के प्रबंध निदेशक हर्ष त्रिपाठी ने शतरंज की बिसात पर चालें चलकर किया वहीं पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथि ओम नारायण त्रिपाठी के करकमलों से किया गया।
इस प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्ने शातिरों ने अपने कौशल का शानदार आगाज किया। 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में भव्य आशीष नारायण, 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में अनन्या गुप्ता तथा 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में अथर्व सोनवानी ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान भव्य आशीष नारायण, द्वितीय स्थान मोहम्मद सुवेज तथा तृतीय स्थान अरिहन बोरीलिया ने हासिल किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में शम्भवी पांडेय प्रथम, अंशिका श्रीवास्तव द्वितीय तथा आराध्या सिंह तीसरे स्थान पर रहीं।
अंडर 12 बालक वर्ग में अरिहंत राय को पहला, एकांश मारवाह को दूसरा तथा शिवांश शर्मा को तीसरा स्थान मिला। इसी आयु के बालिका वर्ग में अवन्या गुप्ता पहले, मानसी गुप्ता दूसरे तथा अवंतिका शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर 10 बालक वर्ग में अथर्व सोनवानी पहले, युग अग्निहोत्री दूसरे तथा श्रेयांश शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। इसी आयु समूह के बालिका वर्ग में नव्या जैन विजेता बनीं।
मुख्य अतिथि ओम नारायण त्रिपाठी सभी आयु वर्ग के विजेता शातिरों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य पारुल भार्गव ने प्रतियोगिता के संचालकों तथा मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया। स्कूल के प्रबंधक हर्ष त्रिपाठी ने वैभव गौड़, पवन यादव, देवेंद्र सिंह सेंगर, हरीश रस्तोगी को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। रजत आदित्य दीक्षित ने सबसे कम उम्र के खिलाड़ी मालव्य शर्मा, दैविक अग्निहोत्री तथा शिव दत्ता को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।