News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शेफाली वर्मा ने 30 गेंदों पर 60 रन बनाए तीसरे टी-20 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया लखनऊ। लखनऊ में खेले गए अंतिम टी-20 मैच में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। हालांकि अफ्रीकी टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों को जीत कर पहले ही कब्जा जमा लिया था। तीसरे वनडे मैच में स्पिनर राजेश्वरी गायवाड़ ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए। साउथ अफ्रकी की ओर से कप्तान सुने लुस ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 25 गेंदों पर 28 रन बनाए। इनके अलावा लारा गुडॉल ने 17 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी खेली। जबकि विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता ने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से स्पिनिर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 9 रन देकर 3 विकेट लिए। इनके अलावा अरूंधती रेड्डी, राधा यादव, दीप्ति शर्मा और सिमरन बहादुर ने 1-1 विकेट लिए। 112 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ओपनर शेफाली वर्मा की तेज पारी की बदौलत 1 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वर्मा ने 30 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े वहीं कप्तान स्मृति मंधाना ने 28 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी में 9 चौके जड़े। हरलीन देओल ने नाबाद 4 रन की पारी खेली। अफ्रीकी टीम ने दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया। तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतकर भारत में पहली टी-20 सीरीज पर कब्जा किया। जबकि टी-20 से पहले खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज में अफ्रीकी टीम ने भारत को 4-1 से हरा कर सीरीज पर कब्जा किया।