News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारतीय युवा शूटरों का जलवा नई दिल्ली। भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में ईरान के गोलनोश सेबहातोलाही और जावेद फोरोगी को 16-12 से हराया। दूसरी सीरीज के बाद भारतीय जोड़ी 0-4 से पीछे चल रही थी, लेकिन उसने इसके बाद शानदार वापसी की। मौजूदा शूटिंग वर्ल्ड कप में यह भारत का पांचवां गोल्ड मेडल है। ईरानी टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन एक बार जब भारतीय शुरुआती अड़चनों से पार पाने में सफल रहे, तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सोने का तमगा हासिल किया। भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा ने तुर्की के सेवाल इलाइदा तारहान और इस्माइल केलेस को 17-13 से हराकर ब्रोन्ज मेडल जीता। इससे पहले सुबह इलावेनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था।