News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व कप निशानेबाजी, मेडल टैली में भारत शिखर पर नई दिल्ली। दिल्ली में चल रही आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता के चौथे दिन भारत ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दिव्यांश सिंह और इलावेनिल वलारिवान की जोड़ी ने फाइनल में हंगरी की टीम को 16-10 से हराया। यह दिव्यांश का इस टूर्नामेंट में दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल मेन्स इवेंट में कांस्य पदक जीता था। आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत ने अब तक चार गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज समेत कुल 10 मेडल जीते हैं। टीम इंडिया टूर्नामेंट में फिलहाल टॉप पर है। इससे पहले रविवार को भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मेन्स और वुमेन्स दोनों टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। भारत की ओर से यशस्विनी देसवाल ने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा दो गोल्ड जीते हैं। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट और वुमेन्स सिंगल्स इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दिव्यांश सिंह ने कहा कि मैं मिक्स्ड इवेंट को काफी इंजॉय करता हूं। इसमें मानसिक दबाव कम होता है। अगर आपका एक खराब शॉट भी चला जाता है, तो संभालने के लिए आपके पास पार्टनर होता है। जबकि इंडिविजुअल में ऐसा नहीं है। मैंने जब इस वर्ल्डकप में शुरुआत की थी, तो नर्वस था। अब फिर से मुझ में आत्मविश्वास आया है इलावेनिल ने जीत के बाद कहा कि मुझे इस मेडल की काफी जरूरत थी। मैंने मेडल जीतने को अपना टारगेट बनाया था और उसी प्रकार तैयारी भी की। मैंने अब इस टारगेट को हासिल कर लिया है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा। भारत के 4 शूटर्स समेत कुल 6 शूटर्स कोरोना पॉजिटिव शूटिंग वर्ल्ड कप में 4 भारतीय शूटर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें से 2 शूटर्स रैपिड फायर इवेंट और 2 शूटर्स 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के हैं। वहीं, 2 विदेशी शूटर्स भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनमें से एक 10 मीटर एयर पिस्टल और एक 10 मीटर एयर राइफल का शूटर है। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन विदेशी शूटर्स पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप भी लगा था।