News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जुलाना/जींद। गांव मालवी की लाड़ली बेटी पूनम दलाल ने सीनियर नेशनल स्ट्रैंथ लिफ्टिंग में 300 किलोग्राम वजन उठाकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीता। गांव पहुुंचने पर पूनम दलाल का जोरदार स्वागत किया गया। 17 से 20 मार्च तक वेस्ट बंगाल के कूच बिहार में आयोजित 30वीं सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में 300 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल जीता। पूनम ने इससे पहले 2011 से लेकर 2018 तक नेशनल चैम्पियन और 2014 में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। मालवी गांव के युवा संगठन प्रधान प्रदीप शर्मा ने कहा कि गांव की बेटी ने गोल्ड जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस बेटी की जितनी तारीफ की जाए कम है।