News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शूटिंग विश्व कप नई दिल्ली। दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज में जारी आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में रविवार को भारतीय टीम ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम में शामिल दीपक कुमार, पंकज कुमार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को देशभर में बधाइयां मिल रही हैं। 29 मार्च तक चलने वाले इस विश्व कप का तीसरा दिन है। इससे पहले शनिवार को विश्व कप के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज छाए रहे। भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल ने कमाल करते हुए स्वर्ण पदक जीता था, उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर स्पर्धा में अपने ही देश की मनु भाकर को हराकर ये उपलब्धि हासिल की थी। फाइनल मुकाबले में यशस्विनी ने 238.8 का स्कोर करते हुए मनु को चलता किया। मनु भाकर इस मुकाबले में 236.7 का स्कोर बना पाईं और रजत पदक जीता। उधर पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्था में सौरभ चौधरी ने रजत पदक अपने नाम किया। जबकि इस स्पर्धा का कांस्य पदक अभिषेक वर्मा के नाम रहा। भारत को पहला मेडल 18 वर्षीय दिव्यांश सिंह पंवार ने कांस्य पदक रूप में दिलाया था। दिव्यांश एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में किस्मत आजमां रहे थे।