News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में केएल राहुल का बल्ला अब तक एकदम खामोश रहा है। राहुल तीन में से दो मैचों में अपना खाता तक नहीं खोल सके हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने हालांकि राहुल का बचाव किया था और उनको इस फॉर्मेट का सबसे बेस्ट बल्लेबाज बताया था। इसी बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि केएल राहुल अपने खराब फुटवर्क और बल्ले को बॉडी से दूर रखने के चलते लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। लक्ष्मण ने बताया कि राहुल की बल्लेबाजी में वह आत्मविश्वास और लय भी नजर नहीं आई है, जो अक्सर उनकी बल्लेबाजी में दिखाई देती है। स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ' केएल राहुल को खेलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। वह टेस्ट मैचों में अब टीम के अहम सदस्य नहीं हैं। लेकिन, केएल राहुल जिस तरह से तीनों ही पारियों में आउट हुए वह उससे जरूर निराश होंगे। अगर हम केएल राहुल की बैटिंग की बात करें तो वह टेक्निकली सही बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक भी जड़े हैं, लेकिन जिस तरह से उनके दोनों पैर क्रीज पर जमे थे और बैट बॉडी से दूर था इसी वजह से ही उनके बैट और पैड के बीच में गैप पैदा हो रहा है।' पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि राहुल की बल्लेबाजी में वह आत्मविश्वास और लय भी नजर नहीं आई है। उन्होंने कहा, 'तो मुझे लगता है कि आत्मविश्वास और लय जो आमतौर पर राहुल की बैटिंग में दिखाई देती है, वह इन पारियों में बिल्कुल नहीं दिखा है। उनका कॉन्फिडेंस काफी कम है तो इस समय पर अगर आपको टीम से बाहर कर देंगे तो यह उनके लिए काफी बड़ा सेटबैक होगा।' राहुल ने पिछले एक साल में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह शानदार लय में नजर आए थे।