News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ प्रतिनिधि चंडीगढ़। खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश में युवा क्लबों को खेल उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न गांव में 4977 युवा क्लब गठित किए गए हैं। इनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में युवा सशक्तीकरण एवं साहसिक खेल गतिविधियों को बढाया जा रहा है। इसके अलावा प्रत्येक सर्वश्रेष्ठ जिला युवा क्लब को हर वर्ष 30 हजार रुपये तथा राज्यस्तर पर 75 हजार रुपये का नकद पुरस्कार उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्य प्रदर्शन आधार पर दिया जाता है। संदीप सिंह ने कहा कि सरकार खेलों और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।