News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के हाथों भारत को मिली हार के पीछे की अहम वजह बताई है। आकाश ने अपने शो आकाशवाणी में बात करते हुए कहा कि सही बैटिंग ऑर्डर में बल्लेबाजों को न खिलाना टीम की हार की अहम वजहों में से एक रही। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को टीम से ड्रॉप किए जाने पर भी सवाल उठाए। तीसरे टी20 मैच में भारत की टीम ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए सूर्यकुमार की जगह पर रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया था। आकाश चोपड़ा ने टॉस को भी इस टी20 सीरीज में बेहद अहम बताया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने टीम के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर को छठे और हार्दिक पांड्या को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करवाने उनके हिसाब से सही फैसला नहीं था। आकाश ने कहा कि श्रेयस अय्यर और पांड्या जैसे खिलाड़ियों को ऊपर खेलने का मौका देना चाहिए। इसके साथ ही वह सूर्यकुमार यादव को टीम से ड्रॉप किए जाने पर भी नाखुश नजर आए। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि सूर्यकुमार को टीम से बाहर करने की कारण उनको बिल्कुल भी समझ नहीं आया। आकाश ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पावरपले में विकेट गंवाने से बचने की भी सलाह दी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने विराट कोहली की 77 रनों की नाबाद पारी की जमकर तारीफ की और इसको कोहली की बेस्ट टी20 पारियों में से एक बताया। आकाश ने पावरप्ले में गेंदबाजों द्वारा विकेट ना चटकाए जाने को भी टीम की हार का एक अहम कारण बताया। पूर्व क्रिकेटर ने जोस बटलर की बैटिंग की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह टीम इंडिया से मैच छिनकर ले गए। पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड अब 2-1 से आगे हो गई है और सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला 18 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए चौथा मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।