News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इंगलैंड आठ विकेट से जीता अहमदाबाद। मार्क वुड की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के तूफानी अर्धशतक से इंगलैंड ने तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 5 मैचों की शृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 77) की दमदार पारी की बदौलत 6 विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में इंगलैंड ने बटलर (नाबाद 83) की टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी से 18.2 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। इंगलैंड की ओर से मार्क वुड (3 विकेट) और क्रिस जोर्डन (2 विकेट) ने भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों को आने की इजाजत नहीं दी गयी। बीसीसीआई ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद सीमित ओवरों के चरण के बाकी सभी मैच स्टेडियम में दर्शकों की गैरमौजूदगी में कराने का फैसला किया।