News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खत्म किया ‘बिग फोर’ का दबदबा लंदन। रूस के युवा टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। सोमवार को जारी एटीपी टेनिस रैंकिंग में वह करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए। मेदवेदेव ने ओपन फाइनल के रूप में कैरियर का दसवां खिताब जीतने के साथ ही एटीपी रैंकिंग में दिग्गज राफेल नडाल को पछाड़ दिया। 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। मेदवेदेव इसके साथ ही 15 साल से भी अधिक समय में ‘बिग फोर’ में शामिल नोवाक जोकोविच, रफेल नडाल, रोजर फेडरर और एंडी मरे के अलावा पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने शीर्ष दो में जगह बनाई है। इन चारों खिलाड़ियों के अलावा पिछली बार शीर्ष दो में जगह बनाने वाले पुरुष टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट थे जिन्होंने जुलाई 2005 में दूसरा स्थान हासिल किया था जबकि फेडरर शीर्ष पर थे। दरअसल शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने फ्रांस में ओपन 13 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में युगल विशेषज्ञ पियरे हुगुएस हरबर्ट को 6-4, 6-7, 6-4 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इसके साथ ही उन्होंने रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। हेविट के बाद दूसरे नंबर की रैंकिंग पर नडाल 368 हफ्ते, फेडरर 203 हफ्ते, जोकोविच 144 हफ्ते और मरे 41 हफ्ते तक रहे। फिलहाल जोकोविच अपने करियर में 312वें हफ्ते में नंबर एक रैंकिंग पर काबिज हैं।