News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाददाता
कानपुर। उत्तर प्रदेश खो-खो संघ द्वारा पुरुष और महिला टीम का चयन ट्रायल बाराबंकी के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में लिया गया जिसमें कानपुर की दो होनहार खिलाड़ी रिचा गुप्ता व पिंकी गुप्ता का चयन उतर प्रदेश की 25 सम्भावित खिलाड़ियों की महिला टीम में हुआ है।
यह कैम्प एमआईटी कॉलेज मेरठ में 17 से 26 मार्च 2021 तक लगाया जाएगा। रिचा और पिंकी 16 मार्च को कैम्प में प्रतिभाग करने हेतु मेरठ के लिए प्रस्थान करेंगी। यह जानकारी अजय शंकर दीक्षित सचिव कानपुर जिला खो-खो संघ ने दी है। कानपुर की बेटियों के खो-खो शिविर में चयन होने पर कानपुर के खेल संगठन पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।