News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नॉर्थ प्वाइंट (एंटीगा)। डेरेन ब्रावो के चौथे एक-दिवसीय शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीसरे एक-दिवसीय क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराकर शृंखला 3-0 से जीत ली। ब्रावो 47वें ओवर में 102 रन बनाकर आउट हुए। उस समय श्रीलंका के छह विकेट पर 274 रन के स्कोर को पीछे छोड़ने के लिये वेस्टइंडीज को सिर्फ 26 रन की जरूरत थी। ब्रावो ने कप्तान कीरोन पोलार्ड के साथ 80 रन की साझेदारी की जो 53 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान जैसन होल्डर ने 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।