News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के लगभग दो साल बाद आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह ने यहां रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी-20 के दौरान लगातार चार छक्के जड़े, जिसके बाद रविवार सुबह वह सोशल मीडिया पर छा गए। इंडिया लीजेंड्स ने शनिवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 57 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 205 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 148 रन ही बना सकी। सचिन ने टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक जड़ा, जबकि युवराज ने 22 गेंद में नाबाद 52 रन की पारी खेली। तेंदुलकर ने 37 गेंद में 60 रन की पारी के दौरान 9 चौके और एक छक्का मारा, जबकि युवराज ने लगातार 4 छक्कों सहित 6 छक्के और 2 चौके मारे।