News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईएसएल 2021: फाइनल में एटीके मोहन बागान को हराया नई दिल्ली। मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार को पहली बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल 2021) का खिताब अपने नाम किया। मुंबई सिटी ने खिताबी मुकाबले में एटीके मोहन बागान को 2-1 से हरा दिया। एटीके मोहन बागान का विलय के बाद यह पहला जबकि कुल चौथा फाइनल मैच था। परंतु एटीके मोहन बागान इस चौथे खिताब को जीतने से चूक गई। अगर मैच की बात करें तो 18वें मिनट में विलियम्स ने शानदार गोल दागकर एटीके मोहन बागान को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। वहीं, 29वें मिनट में टीरी के ऑनगोल की वजह से मुंबई सिटी एफसी ने मैच में 1-1 की बराबरी की। इसके बाद काफी समय तक दोनों टीमें बढ़त बनाने की फिराक में जुटी रहीं, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। हालांकि आखिरी क्षण में मुंबई सिटी की तरफ से बिपिन ने (90वें मिनट में) शानदार गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस हार के साथ एटीके मोहन बागान का लगातार दूसरी बार आईएसएल खिताब जीतने का सपना टूट गया। कब कौन बना चैम्पियन 2014: एटीके 2015: चेन्नईयन एफसी 2016: एटीके 2017-18: चेन्नईयन एफसी 2018-19: बंगलूरू एफसी 2019-20: एटीके 2020-21: मुंबई सिटी एफसी