News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
समाचार-पत्र हिन्दुस्तान को समय-समय पर मुख्यमंत्री को याद दिलाना होगा लखनऊ। मिशन शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 मार्च को एक अहम फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब ट्रांसपोर्ट, बिजली के साथ और भी कई सरकारी विभागों में महिला खिलाड़ियों को रिक्रूट किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग खेलों में महिलाओं और पुरुषों की टीमें बनेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की महिलाओं से कहा है कि अब उन्हें अत्याचारों पर चुप नहीं रहना है बल्कि आवाज उठानी है। आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को सामने लाकर उन्हें सुधारना होगा। साथ ही, उन्होंने जनता से भी अपील की है कि ऐसे अपराधियों पर नजर बनाकर रखें। योगी ने महिलाओं से कहा है कि सरकार उनकी सुरक्षा और स्वाभिमान की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मिशन शक्ति के लिए महिलाओं की तरफ से सुझाव भी आमंत्रित किए हैं, ताकि उस पर बेहतर तरीके से काम किया जा सके। योगी ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि जितनी भी चुनौतियां आती हैं, उनसे सरकार और जनता साथ मिलकर लड़ेगी। इसके लिए जागरूकता की जरूरत है। हमें समाज को इस तरीके से तैयार करना है कि इसमें दुष्ट मानसिकता पनप न पाए। योगी आदित्यनाथ ने यह संदेश हिन्दुस्तान मिशन शक्ति कार्यक्रम में दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जानकारी दी कि अगर कोई भी महिला संकट में है, तो वह मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1090 से सहायता मांग सकती है वहीं, घरेलू हिंसा को लेकर मदद चाहिए तो हेल्पलाइन नम्बर 181 डायल करें। ऐसी ही कई हेल्पलाइन सरकार ने आपस में जोड़ दी हैं।