News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अहमदाबाद। भारत के हाथों टेस्ट सीरीज 1-3 के अंतर से गंवाने वाली इंग्लैंड टीम ने टी-20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया को आठ विकेट से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। इंग्लैंड की इस जीत के पीछे उनके तेज गेंदबाजों का अहम रोल रहा, जिन्होंने भारत की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को ज्यादा खुलकर खेलने नहीं दिया। इस मैच में कप्तान विराट कोहली एक बार खाता नहीं पाए और आदिल राशिद की गेंद पर आउट हो गए। एक बार फिर जीरो पर आउट होने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनके जमकर मजे लिए हैं। भारतीय पारी के दौरान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट राशिद की बॉल पर क्रिस जॉर्डन को मिड ऑफ पर कैच दे बैठे। इसके साथ ही कोहली के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट अब कप्तान के तौर पर जीरो पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली इससे पहले टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में भी बिना खाता खोले आउट हो गए थे। उस समय बेन स्टोक्स ने उनका विकेट लिया था। इसके अलावा इसी सीरीज के अन्य मैच में भी स्पिनर मोईन अली उन्हें शून्य पर आउट कर चुके हैं। आइए नजर डालते हैं कि विराट कोहली के जीरो पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स किस तरह रिएक्शंस दे रहे हैं।