News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सुंदर के रहते अश्विन को स्क्वॉड में जगह मिलना मुश्किल अहमदाबाद। टेस्ट में इंग्लैंड को शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया अब टी-20 सीरीज के लिए तैयार है। पांच टी-20 की सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्पष्ट किया कि टी-20 मैच में भारतीय पारी की शुरुआत रोहित और केएल राहुल ही करेंगे। वहीं वॉशिगंटन सुंदर के बेहतर प्रदर्शन के बाद आर अश्विन का टी-20 में वापसी करना मुश्किल है। उन्होंने कहा,' रोहित अगर खेल रहे हैं, तो ओपनिंग केएल राहुल और रोहित करेंगे। दोनों टॉप ऑर्डर में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं शिखर धवन स्क्वॉड में शामिल रहेंगे। अगर केएल राहुल या रोहित दोनों में से कोई एक नहीं खेलते हैं, तब शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे।' अश्विन की वापसी के सवाल पर कोहली चिढ़ गए वहीं आरअश्विन की टी-20 वापसी में वापसी के सवाल पर कोहली चिढ़ गए। उन्होंने कहा, सवाल पूछते समय तर्क भी होना चाहिए। आप बताओ की अश्विन को कहां रखूं। टीम में उनके लिए कहां जगह बनती है। वॉशिगंटन सुंदर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अश्विन को रखना संभव नहीं है। अगर सुंदर का प्रदर्शन खराब रहता है, तब ही अश्विन की जगह टी-20 में बन पाएगी।' फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं कोहली ने स्पष्ट किया कि फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। फिटनेस के लिए निर्धारित माप दंडों को सभी को पूरा करना ही होगा। वरूण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं। रोहित का पिछले अंतिम दो टी-20 में शानदार प्रदर्शन रोहित का पिछले अंतिम दो टी-20 में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने भारत के लिए पिछले साल जनवरी - फरवरी में दो टी-20 मैच खेले थे। जिसमें 65 और नाबाद 60 रन बनाए थे। वहीं पिछले पांच टी-20 मैचों में रोहित ने तीन हाफ सेंचुरी लगाए हैं। दूसरी ओर केएल राहुल ने भी पिछले पांच टी-20 में भारत को अच्छी शुरुआत दी है। हालांकि उन्होंने केवल एक हाफ सेंचुरी लगाई है। उन्होंने 39, 45, 51, 30 और 0 बनाए हैं।