News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ प्रतिनिधि ग्वालियर। लगभग 25 साल से अपनी मधुर वाणी से क्रिकेट का आंखों देखा हाल सुनाने वाले ग्वालियर के नवीन श्रीवास्तव आज से अहमदाबाद में शुरू हो रही भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज़ के पल-पल के रोमांच से क्रिकेटप्रेमियों को अवगत कराएंगे। श्री श्रीवास्तव को क्रिकेटप्रेमी 23 मार्च से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे मैचों की सीरीज में भी सुन सकेंगे। वाणी के सरताज नवीन श्रीवास्तव का कहना है कि सभी मैचों को जियो टीवी मोबाइल एप पर भी देखा जा सकता है। दरअसल, श्री श्रीवास्तव इन मैचों में जियो टीवी मोबाइल एप के लिए हिन्दी में कमेंट्री कर रहे हैं। लगभग ढाई दशक से कमेंट्री से जुड़े नवीन इसके पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों की कमेंट्री रेडियो, टीवी, हॉट स्टार सहित कई अन्य डिजिटल माध्यमों के लिए कर चुके हैं।