News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईएसएल का खिताबी मुकाबला 14 मार्च को नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजकों ने देश की सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट्स के 2020-21 के पूरे सीजन के दौरान मैदानों को तैयार रखने के लिए तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। लीग के सातवें सीजन का फाइनल रविवार को एटीके मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी के बीच गोवा के मडगांव में खेला जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण लीग के मौजूदा सीजन का आयोजन गोवा में तीन वेन्यू पर किया जा रहा है। आईएसएल ने कहा, 'पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैदान टॉप लेवल पर रहें इसके लिए लीग ने खर्चे में कोई कमी नहीं की- सीजन के पहले और सीजन के दौरान मैदानों की देखभाल पर तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए।' इसमें कहा गया, 'इन मैदानों को तैयार रखने के लिए 70 मैदानकर्मियों ने दिन-रात काम किया।' टूर्नामेंट के आयोजक एफएसडीएल (फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड) के अनुसार इतने कम समय में तीन स्टेडियम में इतने सारे मैचों के आयोजन के लिए सबसे बड़ी चुनौती खेलने की सतह के लेवल को बनाए रखना था।