News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अर्णव कटियार ने लूटी सभी की वाहवाही
खेलपथ प्रतिनिधि
कानपुर। कानपुर ओलम्पिक संघ द्वारा आयोजित कानपुर योग प्रतियोगिता में आदि योगी क्लब के खिलाड़ियों ने दांतों तले उंगली दबा लेने वाले अपने करतबों के बीच खेलप्रेमियों की वाहवाही लूटते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में नीलम आर्य क्लब दूसरे तथा कानपुर यूनिवर्सिटी क्लब तीसरे स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में 18 टीमों के खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया।
कानपुर ओलम्पिक संघ द्वारा आयोजित 18 टीमों की कानपुर योग प्रतियोगिता में छह टीमें फाइनल में पहुंचीं जिसमें आदि योगी क्लब प्रथम, नीलम आर्य क्लब द्वितीय तथा कानपुर यूनिवर्सिटी क्लब को तीसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता के दौरान आकांक्षा सिंह ने सोलो परफॉर्मेंस करके योगा का महत्व बताया। कानपुर के उभरते योग सितारे अर्णव कटियार ने अपने योग आसनों से सबकी वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम का समापन और पारितोषिक वितरण कानपुर ओलम्पिक संघ के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित द्वारा किया गया। इस अवसर पर अशोक सिंह, वैभव गौड़, नीलम आर्य, डॉ. अमित योगी, विपिन, अभय सिंह, कृष्णा राय, नीतू कटियार, सौरभ गौड़, विपिन सोनकर, डॉ. सोनाली, पवन यादव, सुनील शुक्ला आदि उपस्थित रहे।