News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विनेश फोगाट, दुती चंद, मनु भाकर को पछाड़ा खेलपथ प्रतिनिधि नई दिल्ली। रैपिड प्रारूप में गत विश्व शतरंज चैम्पियन कोनेरू हम्पी को वर्ष की श्रेष्ठ बीसीसी भारतीय महिला खिलाड़ी चुना गया। महज 15 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर बनीं हम्पी के साथ महिला पहलवान विनेश फोगाट, धावक दुती चंद, निशानेबाज मनु भाकर और हॉकी कप्तान रानी रामपाल होड़ में थीं जिन्हें 40 सदस्यीय जूरी ने पिछले महीने नामित किया था। हम्पी को प्रशंसकों ने सबसे ज्यादा वोट दिए। हम्पी ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे शतरंज जगत के लिए महत्वपूर्ण है। इंडोर गेम होने के कारण शतरंज को क्रिकेट जैसी लोकप्रियता नहीं मिलती। उम्मीद है अब शतरंज ज्यादा लोगों का ध्यान खींचेगा। इस साल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज को मिला जिन्होंने 2003 में लम्बी कूद में पदक जीता था। अंजू ने सफलता के लिए अपने माता-पिता और पति को श्रेय दिया।