News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मोदी स्टेडियम में 8 लीग तीन प्ले ऑफ और फाइनल मैच होगा नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के शेड्युल की घोषणा हो गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है और 52 दिन चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में देश के मात्र 6 शहर अहमदाबाग, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, कोलकाता और दिल्ली में खेला जाएगा। गुजरात के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल की 14वीं सीजन के 12 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 8 लीग मैच और प्ले-ऑफ तथा फाइनल के 4 मैच खेले जाएंगे। अहमदाबाद में पहला मैच 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस मैदान पर आईपीएल का आखिरी मैच 6 साल पहले 24 अप्रैल 2015 को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की बीच खेला गया था। यह मैच बेंगलुरू की टीम ने 9 विकेट से जीता था। घरेलू मैदान पर नहीं होगा किसी टीम का मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच 9 अप्रैल को चेन्नई में आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी। एक टीम चार ही मैदानों पर खेलेगी। 26 अप्रैल से 30 मई के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच 8 लीग मैच 26 अप्रैल | पंजाब वर्सेस कोलकाता (7.30 बजे) 27 अप्रैल| दिल्ली वर्सेस बेंगलुरू (7.30 बजे) 29 अप्रैल | दिल्ली वर्सेस कोलकाता (7.30 बजे) 30 अप्रैल | पंजाब वर्सेस बेंगलुरू (7.30 बजे) 2 मई | पंजाब वर्सेस दिल्ली (7.30 बजे) 3 मई | कोलकाता वर्सेस बेंगलुरू (7.30 बजे) 6 मई |बेंग्लुरू वर्सेस पंजाब (7.30 बजे) 8 मई | कोलकाता वर्सेस दिल्ली (3.30 बजे) 4 प्ले ऑफ / फाइनल 25 मई | क्वालिफायर-1 26 मई | एलिमिनेटर 28 मई | क्वालिफायर-2 30 मई | फाइनल 6 शहर, 60 मैच: चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू में 0-10 मैच होंगे, अहमदाबाद और दिल्ली में 8-8 मैच खेले जाएंगे प्ले ऑफ, फाइनल में दर्शकों को प्रवेश की संभावना कोरोना के कारण बोर्ड द्वारा तय किया गया है कि लीग स्तर के मैच में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाए। लेकिन प्ले ऑफ और फाइनल मैच में दर्शकों को प्रवेश दिया जाए, इसकी संभावना है। हालांकि इसकी घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। एक टीम को सिर्फ तीन बार ही ट्रैवल करना होगा इस बार बोर्ड द्वारा घोषित कार्यक्रम में कुल 11 डबल हेडर मैच रखे गए है। जिसमें 18 अप्रैल रविवार को पहला डबल हेडर मैच है। इस बार टूर्नामेंट में डबल हेडर में पहला मैच दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। तो दूसरा मैच शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। आईपीएल का शेड्यूल इस बार ऐसे बनाया गया है कि एक टीम को सिर्फ तीन बार ही ट्रैवल करना होगा।