News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बॉक्सम टूर्नामेंट: सुपरमॉम मैरीकॉम को कांस्य पदक नई दिल्ली। करीब एक साल बाद रिंग में उतरीं छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम को (51 किलोग्राम) सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बॉक्सम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। उन्हें अमेरिका की मुक्केबाज वर्जिनिया फुश ने हराया। ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी 37 वर्षीय मैरी ने क्वार्टर फाइनल में इटली की जियोर्डाना सोरेंतिनो को विभाजित फैसले में पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची थीं। उधर, विश्व कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किलोग्राम) और युवा मुक्केबाज जैसमीन (57 किलोग्राम) ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। सिमरनजीत ने पुअर्तो रिको की किरिया तापिया को मात दी जबकि जैसमीन (57 किलोग्राम) ने इटली की सिरीन चाराबी को सेमीफाइनल में हराया। इससे पहले ओलम्पिक में जगह बना चुके सतीश कुमार (91 किलोग्राम से अधिक), आशीष कुमार (75 किलोग्राम) के साथ सुमित सांगवान (81 किलोग्राम) ने प्रभावशाली जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सुपर हैवीवेट वर्ग में ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के पहले मुक्केबाज सतीश ने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के गिवसकोव नीलसन को 5-0 से शिकस्त दी थी जबकि आशीष ने इटली के रेमो सालवटी को 4-1 से हराकर पदक दौर में प्रवेश किया। सुमित सांगवान ने बेल्जियम के मोहोर अल जियाद को 4-1 से मात दी। इस प्रतियोगिता में रूस, अमेरिका, इटली और कजाखस्तान सहित 17 देशों के मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।