News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बॉक्सम टूर्नामेंट: लवलीना क्वार्टर फाइनल में हारीं नई दिल्ली। स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बॉक्सम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार सफर जारी है। एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (75 किलोग्राम) भारवर्ग में अपना मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गईं। बुधवार को देर रात खेले गए मुकाबलों में रानी ने इटली की असुंता कैनफोरा को हराया। रानी तीन बार की एशियाई पदक विजेता और 2014 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता हैं। इससे पहले एमसी मैरीकॉम (51 किलो), सिमरनजीत कौर (60 किलो) और जास्मीन (57 किलो) अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं। एक अन्य मुकाबले में टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी लवलीना को क्वार्टर फाइनल में रूस की सादम दालगातोवा ने 5-0 से हराया। एशियाई कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन (57 किलो) भी इटली की इरमा तीस्ता से 5-0 से हारकर बाहर हो गईं। बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत समेत 17 देशों के मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। भारत की तरफ से भी मैरीकॉम के नेतृत्व में मुक्केबाजों का एक बड़ा दल यहां पहुंचा है।