News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सीरीज रद्द करने पर साउथ अफ्रीका की शिकायत इंग्लैंड से आखिरी टेस्ट हारने के बाद भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया टीम को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर एक बड़ा झटका लग सकता है। हाल ही में उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज को टाल दिया था। इसको लेकर साउथ अफ्रीका बोर्ड ने ICC से शिकायत की। उसने मांग की है कि ऑस्ट्रेलिया बोर्ड जुर्माना भरे और उसके टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स में कटौती की जाए। यह खुलासा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया संस्थान सिडनी मॉर्निंग हैराल्ड ने किया है। यदि ICC इस शिकायत के आधार पर पॉइंट्स में कटौती करता है, तो ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना न मुमकिन होगा। दरअसल, न्यूजीलैंड टीम पहले ही टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड पूरी तरह बाहर हो गई है। दूसरी फाइनलिस्ट के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट जीतने या ड्रॉ होने पर भारतीय टीम फाइनल का टिकट पक्का कर लेगी। यदि इंग्लैंड जीतती है, तो ऑस्ट्रेलिया को टिकट मिल जाएगा। यदि साउथ अफ्रीका की शिकायत के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट्स कम होते हैं, तो इंडिया टीम इंग्लैंड से हार के बावजूद फाइनल का टिकट पा लेगी। यह फाइनल 18 जून को इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका की शिकायत तो ICC ने इंडिपेंडेट पेनल को रेफर कर दिया है। टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत एक सीरीज के 120 पॉइंट्स निर्धारित हैं, जो सीरीज के मैच के आधार पर बांटे जाते हैं। यह पेनल 2 तरह के फैसले ले सकता है। पहला है कि वह 120 पॉइंट साउथ अफ्रीका को दे दे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। दूसरा यह है कि सीरीज को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाने ऑप्शन भी दे सकता है। ऐसे में दोनों बोर्ड मीटिंग कर न्यूट्रल वेन्यू तय कर सकते हैं।