News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एक सेंचुरी लगाते ही कप्तानी में रिकी पोंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 4 मार्च से खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास रिकी पोंटिंग का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मैट मिलाकर सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल पोंटिंग और विराट दोनों के नाम दर्ज है। विराट और पोंटिंग दोनों ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट मिलाकर कप्तान के तौर पर कुल 41 सेंचुरी लगाई हैं। पोंटिंग और विराट दोनों के खाते में एक भी टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज नहीं है। विराट कोहली की सेंचुरी का फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार है। विराट ने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में लगाया था, इसके बाद से वह 11 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में वह दो हाफसेंचुरी लगा चुके हैं, लेकिन एक भी स्कोर को सेंचुरी में तब्दील नहीं कर सके। सीरीज के पहले टेस्ट में विराट ने दूसरी पारी में 72 रन बनाए थे, जबकि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 62 रनों की पारी खेली थी। कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मैट मिलाकर सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है। पोंटिंग ने 2002 से 2012 के बीच कुल 324 इंटरनेशनल मैचों में 45.54 की औसत से कुल 15,440 रन बनाए हैं, जिसमें 41 सेंचुरी और 88 हाफसेंचुरी दर्ज हैं। इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2003 से 2014 के बीच 286 मैचों में 43.12 की औसत से कुल 14,878 रन बनाए हैं। विरटा कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। विराट ने हालांकि इन दोनों से काफी कम मैच भी खेले हैं। विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 2013 से 2021 के बीच कुल 191 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 62.41 के जबर्दस्त औसत से कुल 11,983 रन बनाए हैं। विराट के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान के तौर पर 12,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का भी मौका होगा। विराट इस आंकड़े से महज 17 रन दूर हैं। विराट अगर ऐसा कर लेते हैं, तो भारत की ओर से कप्तान के तौर पर 12,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले वह पहले खिलाड़ी होंगे। महेंद्र सिंह धोनी ने 332 इंटरनेशनल मैचों में कुल 11,207 रन बनाए हैं और वह इस लिस्ट में विराट के बाद दूसरे नंबर पर हैं।