News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मध्य प्रदेश ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप
खेलपथ प्रतिनिधि
भोपाल। इन्दौर के गढ़ा गोल्फ कोर्स मे 28 फरवरी, 2021 को आयोजित मध्य प्रदेश गोल्फ ओपन चैम्पियनशिप में ड्रायविंग गोल्फ रेंज बिशनखेड़ी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ी सोनम कीर ने जूनियर केटेगरी में विजेता का खिताब अर्जित किया। सोनम कीर ने 18 होल में 76 स्कोर के साथ ट्राफी जीतकर भोपाल का नाम रोशन किया। चैम्पियनशिप में भोपाल की नन्हीं गोल्फर कुमारी दीपिका और मोनिका कौर ने भी भागीदारी की और शानदार प्रदर्शन किया।
गोल्फर बेटियों ने टी.टी. नगर स्टेडियम में संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन से भेंट की। श्री जैन ने खिलाड़ी बेटियों को लक्ष्य निर्धारित कर खेलने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जूनियर वर्ग की विजेता सोनम कीर के प्रदर्शन की सराहना करते हुए अन्य खिलाड़ियों को भी प्रदर्शन में निखार लाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित गोल्फ कोच देवेन्द्र पटेल ने खेल संचालक को अवगत कराया कि गोल्फ कोर्स में सात बालिका और पाँच बालकों सहित 12 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 6 एवं 7 मार्च को आयोजित भेल ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ी कड़ा परिश्रम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा बिशनखेड़ी स्थित ड्रायविंग गोल्फ रेंज में गोल्फ कोच देवेन्द्र पटेल द्वारा खिलाड़ियों को गोल्फ खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।