News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
49 पर 4 विकेट गंवाने के बावजूद मुंबई ने 321 का स्कोर किया खड़ा जयपुर। मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप डी के अपने अंतिम मैच में सोमवार को यहां हिमाचल प्रदेश को 200 रन से हराया जिससे टीम लीग चरण में अजेय रही। मुंबई ने इससे पहले दिल्ली, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और राजस्थान को शिकस्त दी थी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई ने शीर्ष क्रम की विफलता के बाद शारदुल ठाकुर के 92, सूर्यकुमार यादव के 91 और आदित्य तारे के 83 रन की बदौलत 9 विकेट पर 321 रन बनाए। इसके जवाब में हिमाचल की टीम लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी (31 रन पर 4 विकेट) और शम्स मुलानी (42 रन पर 3 विकेट) के फिरकी के जादू के बावजूद सिर्फ 121 रन पर ढेर हो गई। मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 8 रन के स्कोर तक ही सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (2) और पृथ्वी शाॅ (2) के अलावा श्रेयस अय्यर (2) का विकेट भी गंवा दिया। जायसवाल को रिषी धवन (84 रन पर 4 विकेट) ने प्रवीण ठाकुर के हाथों कैच कराया जबकि पृथ्वी को वैभव अरोड़ा ने पवेलियन भेजा। धवन ने अय्यर को पगबाधा करके मुंबई को तीसरा झटका दिया। सरफराज भी 11 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए जिससे टीम का स्कोर 49 रन पर 4 विकेट हो गया। सूर्यकुमार ने इसके बाद मोर्चा संभाला और 75 गेंद में 15 चौकों की मदद से 91 रन की पारी के दौरान कई आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने तारे (98 गेंद में 83 रन, छह चौके और एक छक्का) के साथ पांचवें विकेट के लिए 99 रन जोड़कर पारी को संभाला। सूर्यकुमार के 31वें ओवर मे आउट होने के बाद तारे और शारदुल ने छठे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। शारदुल ने 57 गेंद में 92 रन की पारी के दौरान छह छक्के और इतने की चौके मारे। शारदुल की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई की टीम 300 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरे हिमाचल की शुरुआत भी बेहद खराब रही। टीम ने धवल कुलकर्णी (8 रन पर 2 विकेट) और मोहित अवस्थी (19 रन पर 1 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 4 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज रवि ठाकुर (3) और प्रशांत चोपड़ा (1) के अलावा निखिल गंगटा (0) सस्ते में पवेलियन लौटे। हिमाचल की टीम इस खराब शुरुआत से कभी नहीं उबर पाई और पूरी टीम 24.1 ओवर में ढेर हो गई। मयंक डागर नाबाद 38 रन के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर रहे।