News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्रतियोगिता में 22 टीमों ने लिया हिस्सा
खेलपथ प्रतिनिधि
कानपुर। जूही गोशाला कानपुर में घनश्याम दास नागरिक जूनियर हाईस्कूल के क्रीड़ांगन में जिलास्तरीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक-बालिका खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। ओपन आयु वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगता में कानपुर और उन्नाव की 22 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी आगरा में होने वाली 33वीं सीनियर रस्साकस्शी प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।
कानपुर रस्साकशी संघ के अध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा 21 खेलों को सरकारी नौकरियों में मान्य किया गया है जिसमें रस्साकशी खेल को भी शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में ऐम स्पोर्ट्ड बर्रा की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। इस टीम में राहुल कटियार, अभिषेक वर्मा, जतिन और अमन कटियार शामिल थे। रजत पदक किदवई नगर की यूथ स्पोर्ट्स अकादमी ने जीता जिसमें वीरन, शशिभान यादव, सत्यम चौधरी और विशाल सविता शामिल थे। कांस्य पदक वारियर स्पोर्ट्स श्याम नगर की टीम ने जीता जिसमें मयंक किशोर, अनिरुद्ध, मोहम्मद ज़ीशान और मयंक शामिल थे।
बालिका वर्ग में हुमा वाकर, तमन्ना यादव, मुस्कान मिश्र और तरन्नुम की टीम ने स्वर्ण पदक जीता, रजत पदक अवेंजर्स टीम की स्नेहा सिंह, अदिति दुबे, मेघा और रजनी ने जीता। कांस्य पदक पर पूजा मौर्य, मोनिका राव, रुचि यादव और सौम्या की टीम ने कब्जा जमाया। विजेता खिलाड़ियों को रस्साकशी उत्तर प्रदेश संघ के मदन मोहन और चक्रवर्ती ने बधाई दी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दीं।