News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
14 भारतीय मुक्केबाजों के साथ पहुंचीं स्पेन नई दिल्ली। छह बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम स्पेन में एक मार्च से 7 मार्च तक होने वाले बाक्सम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 14 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी। रविवार को रवाना हुई टीम में मैरीकॉम के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 भारवर्ग) भी शामिल हैं। दोनों मुक्केबाज पिछले साल मार्च में जॉर्डन में हुए एशियाई ओलम्पिक क्वालीफायर्स के बाद पहली बार रिंग में उतरेंगे। टूर्नामेंट में 19 देशों के मुक्केबाज हिस्सा लेंगे। भारतीय टीम में आठ पुरुष और छह महिला मुक्केबाज हैं। इनमें से ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके नौ मुक्केबाज शामिल हैं। युवा मुक्केबाज जैसमीन पर भी निगाह होंगी जो 57 भारवर्ग में हिस्सा लेंगी।