News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा शंकर पांडेय
खेलपथ प्रतिनिधि
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य फेंसिंग अकादमी के होनहार खिलाड़ी शंकर पांडेय 19 से 23 मार्च, 2021 तक रूस के कजान शहर में आयोजित विश्वकप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने पर फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा रैंकिंग के आधार पर शंकर पांडेय का विश्व कप के लिए चयन किया गया है। शंकर पांडे फेंसिंग के ईपी इवेंट में तलवारबाजी का प्रदर्शन करेंगे।
बहुत ही साधारण परिवार के शंकर पांडेय ने वर्ष 2014 में फेंसिंग अकादमी में प्रवेश लेकर तलवारबाजी में करियर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया। उनके पिता लक्ष्मण पांडेय ‘कुक‘ का कार्य करते हैं और मां गीता पांडे गृहणी हैं। बेटे के विश्व कप में चयन होने पर माता-पिता खुश हैं। उनका सपना है कि बेटा एशियन और ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करे और पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करे। शंकर पांडेय ने बताया कि मेरा लक्ष्य देश के लिए पदक जीतना और माता-पिता के सपनों को साकार करना है और इसके लिए मैं जी-जान से खेल रहा हूं।
फेसिंग अकादमी के प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शंकर पांडेय बहुत परिश्रमी, प्रतिभावान और जुनूनी खिलाड़ी है। खेल में इसका यही जुनून उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा। शंकर पांडेय ने वर्ष 2018 में इंग्लैंड में आयोजित कामनवेल्थ जूनियर/केडेट फेंसिंग चैम्पियनशिप में देश को स्वर्ण पदक दिलाया था। शंकर ने तलवारबाजी की विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एक स्वर्ण, 7 रजत और 6 कांस्य सहित 14 पदक मध्य प्रदेश को दिलाए हैं। राज्य स्तरीय फेंसिंग प्रतियोगिताओं में उसने 12 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित 16 पदक अर्जित किए हैं। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विश्व कप की भारतीय तलवारबाजी टीम में शंकर पांडेय के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन ने बताया कि फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी खुशी दाभाडे़ के बाद शंकर पांडेय अकादमी के दूसरे खिलाड़ी हैं जिनका चयन विश्व कप के लिए हुआ है। यह फेंसिंग अकादमी की दोहरी सफलता के साथ ही मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है।