News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके कर्नाटक के अनुभवी मध्यम गति के गेंदबाज आर. विनय कुमार ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 37 साल के इस खिलाड़ी ने अपने राज्य की टीम का नेतृत्व करते हुए लगातार रणजी ट्राफी खिताब भी दिलाये हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वह भाग्यशाली रहे कि उन्हें अपने करियर में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। उन्होंने बयान में कहा, ‘आज ‘दवंगेरे एक्सप्रेस' 25 साल दौड़ने और क्रिकेटिया जिंदगी के इतने सारे स्टेशन पास करने के बाद उस स्टेशन पर आ गयी है जिसे ‘संन्यास' कहते हैं। इतनी सारी भावनाओं के साथ मैं, विनय कुमार आर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं।' उन्होंने ट्विटर पर अपने बयान में कहा, ‘यह फैसला करना आसान नहीं था, हालांकि हर खिलाड़ी की जिंदगी में ऐसा समय आता है जब उसे संन्यास लेना पड़ता है।' भारत के लिये उन्होंने एक टेस्ट, 31 वनडे और 9 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।