News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अहमदाबाद। एसोसिएट प्रेस और अन्य मीडिया संगठनों को भारत और इंगलैंड के बीच टेस्ट मैच की कवरेज के लिये स्वतंत्र फोटोग्राफर भेजने से रोक दिया गया है। इस वजह से एपी ने किसी भी प्रारूप में इस दौरे की कवरेज नहीं करने का फैसला किया है। आयोजकों ने मैच में 55000 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है जो स्टेडियम की कुल क्षमता का आधा है। इसके बावजूद स्वतंत्र मीडिया के एक या दो फोटोग्राफरों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी और कहा कि आयोजकों द्वारा दी जा रही तस्वीरों का इस्तेमाल करें। कोरोना महामारी के बीच ‘न्यूज मीडिया कोलिजन' और समाचार एजेंसियां लीग और खेल आयोजकों से करार करती आई हैं कि स्वतंत्र कवरेज का बंदोबस्त किया जाये। अहमदाबाद में आयोजकों ने चिकित्सा अधिकारियों की सलाह का हवाला देकर फोटोग्राफरों को प्रवेश नहीं दिया है। एनएमसी ने एक बयान में कहा, ‘आयोजकों ने यह गलती की है। स्वतंत्र फोटोग्राफी क्रिकेट की प्रोफाइल के लिये काफी जरूरी है। इससे प्रायोजकों को भी प्रोत्साहन मिलता है जिससे बीसीसीआई के साझेदार वंचित रह जायेंगे।'